logo

बरेली में बिजली गिरने से सिग्नल फेल ट्रेनों का संचालन हुआ ठप्प

तेज़ बारिश और बिजली वजह के कारण सिग्नल फेल हो गया। कंट्रोल रूम से सूचना पर रेलवे कर्मचारियों की कई घंटे की मशक्कत के बाद ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया। इस बीच अधिकतर ट्रेनों को कॉशन देकर निकाला गया।

बरेली के पीतांबरपुर और रसुईया स्टेशन के बीच में देर रात लगभग 1:30 बजे बिजली गिरने के कारण अप लाइन पर सिग्नल फेल हो गया। कई उपकरण खराब हो गए।

इससे लखनऊ की तरफ से आ रही 15127 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस को पीताबंरपुर स्टेशन पर करीब एक घंटे खड़ा कर दिया गया। कई यात्रियों ने रेलवे को सोशल मीडिया के माध्यम से शिकायत की तो कॉशन मेमो देकर ट्रेनों रावाना किया गया रात में 3:30 बजे सिग्नल ठीक हुआ।

इस बीच 12229 लखनऊ मेल, 14207 पद्मावत एक्सप्रेस, 12231 लखनऊ चंडीगढ़ एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो गया और इन्हें कॉशन मेमो देकर गुजारा ।

वहीं बरेली ज० में सिग्नल फेल होने से - पद्मावत एक्सप्रेस को स्टेशन पर रोकना पड़ा। इससे पहले पिलखुआ में सिग्नल फेल होने के कारण इस ट्रेन को हापुड़ में दो घंटा खड़ा कर दिया गया।

गुस्साए यात्रियों ने शिकायत की तो रेल अधिकारियों द्वारा सिग्नल फेल होने की जानकारी दी गई।और सिंगल को दुरूस्त करने के बाद ट्रेनों का संचालन पुन शुरू किया गया l

3
1887 views